किसी भी टेम्पलेट या थीम का कलर कैसे बदले गूगल के ब्लॉगर में जैसे की Template का या Theme का Header Color, Footer Color, Hover Color, Menu Color, Text Color, Description Color, SubMenu Color और Button Color आदि।

How To Change Any Template Color किसी भी Tamplate / Theme का कलर कैसे Change करे

अगर आप भी किसी टेम्पलेट का कलर चेंज करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए और एक मनपसन्दीदा टेम्पलेट भी  पास होना चाहिए और उसे आपको अपनी ब्लॉग के थीम ऑप्शन में जाके अपलोड करना होगा। 

Website & Template Links :

HtmlCssColor WebSite : https://www.htmlcsscolor.com/
OnePress Theme Download Link : https://www.templateify.com/2019/12/onepress-magazine-blogger-template.html
Customized OnePress Theme Download Link : https://bit.ly/3lsHOOq
My Own OnePress Template Site : https://technologymanish101.blogspot.com/


अब आपको निचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे ओके -


१. सबसे पहले आपको सर्च बार में www.blogger.com/ सर्च करना है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग की जीमेल आइडी लॉगिन करनी है।

२. उसके बाद आपको Theme के Menu/Button पर क्लिक करना है।

३. अब आपको Edit Html वाले बटन  है। (अब आपको आपकी थीम की सारी कॉडिंग दिख रही होगी)

४. अब आपको कॉडिंग के बीच में माउस के एर्रो से  है और Ctrl + F दबाना है  सामने कॉडिंग के साथ एक ऊपर की तरफ सर्च बार दिखाई देरा होगा।

५. अब आपको कॉडिंग के सर्च बॉक्स में Color सर्च करना है, अब आपके सामने Color लिखे हुए सारे टेक्स्ट हाईलाइट हो रहे होंगे।

६. अब आपको New Tab में www.htmlcsscolor.com/ सर्च करना है।

७. अब आपके सामने जो Color लिखे हुए टेक्स्ट हाईलाइट हो रहे है, उनमे से आप किसी भी कलर की कोड़िंग को कॉपी करना है। (Example : #FF9900)

८. कलर की कोड़िंग को कॉपी करके नई टैब में खुले Html Css Color साइट पर जाने है और Color Coding Search बॉक्स में कॉपी की हुई कलर कॉडिंग को पेस्ट करना है साइड में आपको उस कोड़िंग का कलर दिख रहा होगा वह क्लिक करके आप कोई भी कलर परर क्लिक करके उसकी कोडन कॉपी करके अपनी वेबसाइट की कलर कोडन में पेस्ट करर सकते है।


बाकी पुरे टुटोरिअल के लिए वीडियो और वीडियो की लिंक आपको निचे मिल रही है आप जाकर देख सकते है :

वीडियो लिंक : https://youtu.be/3EFu3bWom78 



Posted By - Technology Manish

Post a Comment

If You Have Any Doubts, Please Let Me Know.

Previous Post Next Post