अगर आप ने भी एक ई-कॉमर्स स्टोर बना रखा हैं तो आप भी अपने ई-कॉमर्स स्टोर की वेबसाइट के लिए या ऐप के लिए Return एंड Refund Policy बनाना चाहते हैं तो आप भी कैसे बनाये के बारे मे सर्च कर रहे होंगे, बनाना चाहते हैं तो पोस्ट को पुरा पड़े।

Return & Refund Policy कैसे बनाये (How To Create Return & Refund Policy Page) 


Return And Refund Policy Kese Banaye Apne E-commerce Store Ke lIye

Return & Refund Policy बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेपस् को फॉलो कर सकते हैं - 

1. सबसे पहले आपको Terms Feed वेबसाइट पर एकाउंट बनाना होगा ।

2. Terms Feed पर एकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे Sign Up Link Click Here

3. एकाऊंट बनाने के लिए आप अपना Email आईडी, पासवर्ड और Repeat पासवर्ड डालें और Sign Up पर Click करे, फिर एकाउंट लोग इन करे ।

4. Return & Refund Policy बनाने का लिंक Return And Refund Policy Create Link Click Here

5. स्टेप 4 वाले लिंक पर क्लिक करे फिर वेबसाइट के Button पर क्लिक करे, और Next पर क्लिक करे ।

6. अब अपनी वेबसाइट का लिंक (URL) डालें, और वेबसाइट का नाम डालें ।

7. अब Business या Individual पर क्लिक करे ।

8. अब Country और State सेलेक्ट करे, फिर Next Step पर क्लिक करे ।

9. अब कुछ दिये गए स्टेपस को पड़ कर Yes या No पर क्लिक करे, और Next Step पर क्लिक करे ।

10. अब Generate पर क्लिक करे ।

11. अब आपको Return & Refund Policy Preview और कॉपी करने के लिए Return & Refund Policy की Coding दिख रही होगी।

12. अब आपको Copy To Clipboard पर क्लिक करना हैं, आपकी कोडिंग कॉपी हो जायेगी ।

13. अब आप वेबसाइट के Editor मे जाकर या ऐप Editor में जाकर कॉपी की हुई कॉडिंग को अपने हिसाब से पेस्ट करके सेव कर सकते है। 


How To Create Return & Refund Policy YouTube Tutorial Video : - 



धन्यवाद!! 

Posted By - Technology Manish

Post a Comment

If You Have Any Doubts, Please Let Me Know.

Previous Post Next Post