ICAR - IARI Science Class | ICAR - IARI Technician T1 Most Important Questions Classes

ICAR - IARI Science Class | ICAR - IARI Technician T1 Most Important Questions Classes By Technology Manish 101




Note: Answers Is Bold ok...


1. निम्नलिखित में से किस धातु में सबसे कम गलनांक होता है?
A) पारा ✔️
B) लिथियम 
C) पोटेशियम 
D) सोडियम

2. पीतल एक मिश्र धातु है?
A) जस्ता और लोहा
B) सीसा और तांबा
C) लोहा और सीसा
D) तांबा और जस्ता ✔️

3. निम्नलिखित में से कौनसा तत्त्व अधातु हैं लेकिन चमकदार हैं?
A) कार्बन 
B) सिलिकॉन 
C)जर्मेनियम 
D) आयोडीन ✔️

4. ________ एक बैंगनी रंग का ठोस हलोजन हैं?
A) ब्रोमीन
B) फ्लोरिन
C) क्लोरिन
D) आयोडीन ✔️

5. निम्नलिखित में से किस धातु में लचीलापन और लचीलापन दोनो गुण है?
A) Na
B) Au ✔️
C) Ce
D) He

6. चांदी की वस्तुओं अधिक समय तक खुले में रखने पर किसके बनने के कारण काली हो जाती है ?
A) H2S
B) AgS
C) AgSO4
D) Ag2S ✔️

7. सोडा एसिड अग्निशामको में निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
A) सोडियम क्लोराइड
B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट ✔️
C) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड 
D) सिरका अम्ल 

8. निम्नलिखित में से कोन सी धातु सबसे अधिक प्रतिक्रिया–शील धातु है?
A) कॉपर
B) कैल्सियम ✔️
C) लोहा
D) जिंक

9. शून्य के बराबर pH वाले विलियन को कहा जाता है?
A) अत्यधिक क्षारीय घोल
B) अत्यधिक अम्लीय घोल ✔️
C) अम्लीय घोल
D) तटस्थ घोल

10. फास्फोरस की संयोजकता है?
A) 2,3
B) 3,4
C) 4,5
D) 3,5 ✔️

11. निम्नलिखित धातुओं को प्रतिक्रिया शीलता के घटते क्रम में व्यवस्थित करे?
A) आयरन > सोडियम > सिलवर > गोल्ड
B) सोडियम > सिलवर > आयरन > गोल्ड
C) गोल्ड > सिलवर > आयरन > सोडियम
D) सोडियम > आयरन > सिलवर > गोल्ड ✔️

12. पानी में आयतन के हिसाब से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का अनुपात बताइए?
A) 1:2
B) 1:1
C) 2:1 ✔️
D) 1:8

13. निम्नलिखित में से कोन सा ऑक्साइड अम्लीय और क्षारिय दोनो व्यवहार दर्शाता है ?
A) जिंक ऑक्साइड ✔️
B) कॉपर ऑक्साइड
C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
D) कैल्सियम

14. निम्नलिखित में से कोन सी गैस कोयला खदानों में विस्फोट का कारण बनती है ?

A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) नाइट्रोजन
C) ब्यूटन 
D) मिथेन ✔️

15. निम्नलिखित में से कोन थर्मोडायनामिक तापमान की SI इकाई है?
A) रेडियन
B) सेल्सियस 
C) केल्विन ✔️
D) फहरेनहेट

Post a Comment

If You Have Any Doubts, Please Let Me Know.

Previous Post Next Post